About Us

At Neeltaru, we are dedicated to unlocking the secrets of nature to provide your hair with the best care possible. Our premium hair oils are crafted with a blend of carefully selected natural ingredients, ensuring nourishment, strength, and shine for all hair types. With a passion for hair health, we combine traditional wisdom with modern expertise to deliver products that enhance your natural beauty. Join us on our journey to healthy, beautiful hair—naturally.

Female Founded

Science Led

Good For Hair

Organic Moisturizer

Cruelty Free

What is Neeltaru Hair Grow Oil?

नीलतरू हेयर ग्रो ऑइल आयुर्वेदिक चिकित्सक हर्षिता चौहान एवं उनकी टीम द्वारा बनाया गया एक आयुर्वेदिक तेल है. जिसमें 14 प्रकार की जड़ी-बूटियों को शामिल किया गया है. यह 100 प्रतिशत आयुर्वेदिक तेल है जो नए बालों को उगाने के काम करता ही साथ ही पुराने बालो को भी मजबूत बनाता है और उन्हें टूटने से बचाता है. इसके अलावा बालों में खुजली, डैंड्रफ जैसी समस्याओं के इलाज में भी यह तेल काफी उपयोगी है. इस तेल में किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है
नीलतरु हेयर ग्रो आयल ही क्यों= नीलतरु हेयर ग्रो आयल ही एक ऐसा आयुर्वेदिक हेयर आयल है। जिसमे एक ऐसी ओषधि है जो आज तक किसी भी आयुर्वेदिक हर्बल हेयर आयल में नही डाली गई है ये ओषधि इस हेयर आयल को स्पेशल बनाती है

 

नीलतरु हेयर ग्रो आयल के मुख्य घटक (Ingredients of Neeltaru Hair Grow Oil)
इस आयुर्वेदिक तेल में ऐसी जड़ी-बूटियों को शामिल किया गया है जो बालों को मजबूत बनाने के साथ उन्हें चमकदार और मुलायम भी बनाती है. इस आयुर्वेदिक तेल में निम्न सामग्रियां शामिल हैं.
ब्राह्मी, आंवला, भृंगराज, शंकपुश्पी
नीम की पत्तियां एवं 9 अन्य जड़ी बूटियां इसमे शामिल है |

Benefits of Neeltaru Hair Grow Oil

01

Hair growth


अगर आपके बाल पतले हो रहे हैं तो आपको नीलतरु हेयर ग्रो ऑयल का उपयोग करना चाहिये. इसमें मौजूद ब्राम्ही और भृंगराज बालों को मजबूत बनाते हैं. इसे नियमित लगाने से बाल तेजी से बढ़ते हैं साथ बिलो कि चमक भी बढ़ती है. इसलिए रोजाना सुबह स्नान आदि करने के बाद नीलतरु हेयर ग्रो आयल से बालों की मालिश करें.|

02

Prevents Premature Grey Hair


अधिकांश लोग आयुर्वेदिक तेल का प्रयोग करना तभी शुरू करते हैं जब उनके बाल तेजी से गिरने लगते हैं. ध्यान रखें कि बालों के झड़ने की समस्या काफी हद तक आपके खान पान के कारण होती है. नीलतरु हेयर ग्रो आयल में मौजूदा आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां बालों को झड़ने से रोकती हैं.
बालों को सफेद होने से रोकता है |

आयुर्वेदिक चिकित्सक हर्षिता चौहान के अनुसार, इस नीलतरु हेयर ग्रो आयल में मौजूद और सनफ्लावर आयल बालों की जड़ों में मौजूद गंदगी को हटाते हैं और बालों को आगे सफेद होने से रोकते हैं. इस तेल से पहले से सफेद हो चुके बाल भी धीरे धीरे काले होने लगते हैं। यह तेल नए बालों को सफेद होने से रोकता है.

03

Prevent Dandruff

सर्दियों में बालों में रूसी की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. रूसी के कारण बालों का रूखापन बढ़ने लगता है और उनमें बहुत अधिक खुजली होने लगती है. नीलतरु हेयर ग्रो आयल डैंड्रफ को तो कम करता ही है साथ में बालों के रूखेपन और खुजली से भी राहत दिलाता है.

04

Cure Headache

दिन भर की दोड़ भरी जिंदगी में थकान होना आम बात है. नीलतरु हेयर ग्रो ऑयल ना सिर्फ़ थकान दूर करता है बल्कि इससे होने वाले सिरदर्द से भी आराम दिलाता है.साथ ही अगर किसी को माइग्रेन की शिकायत है तो नीलतरु हेयर ग्रो आयल के लगातार उपयोग से माइग्रेन जैसी बीमारी से भी छुटकारा मिलता है |

HOW TO USE?

नीलतरु हेयर ग्रो ऑयल को सुबह नहाने के बाद लगाए । तेल की थोड़ी सी मात्रा अपने हथेली पर लें और फिर उंगलियों से पूरे सिर की कम से कम 4-5 मिनट तक मालिश करें. ऐसा करने से तेल बालों की जड़ों तक पहुँच जाता है और इससे नए बाल उगने,शुरू हो जाते है। सिल्की और मजबूत भी बनाता है.

PRECAUTIONS

आमतौर पर इस तेल को किसी भी उम्र के लोग लगा सकते हैं. हालांकि पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इस तेल का प्रयोग करने से बचना चाहिए. अगर आपके सिर में घाव है या आपको किसी तरह की एलर्जी है तो बिना चिकित्सक से सलाह लिए इस तेल का उपयोग ना करें

Our Purpose and Principles

Our Mission

To create natural, effective hair care solutions that enhance hair health, empowering individuals to embrace their unique beauty with confidence.

Our Vision

To be a trusted leader in the natural hair care industry, recognized for our commitment to quality, innovation, and customer satisfaction.

Our Core Values

Integrity, sustainability, innovation, and customer-centricity guide everything we do, ensuring excellence in every product we deliver.

FREQUENTLY ASKED QUESTIONS

नीलतरु हेयर ग्रो ऑयल का लगातार इस्तेमाल करने से ही फायदा मिलता है। आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार, इसे 3 से 6 महीने तक लगातार इस्तेमाल करने पर आपको अंतर महसूस होने लगेगा और बालों से जुड़ी समस्याओं में सुधार दिखने लगेगा.

नीलतरु हेयर ग्रो तेल आयल को किस आयु वर्ग के लोग उपयोग कर सकते है इससे संबंधित कोई विशेष निर्देश नहीं दिए गए हैं. फिर भी नीलतरु हेयर आयल का सबसे ज्यादा असर 15 वर्ष से 50वर्ष की उम्र के लोग में हैं लेकिन तीन साल से कम उम्र के बच्चों में इसके उपयोग से पहले डॉक्टर से सलाह लेना अनिवार्य है।

किसी भी औषधीय उत्पाद को उस पर बताई गई एक्सपायरी डेट के बाद प्रयोग में नहीं लाना चाहिये। इसलिए नीलतरु हेयर ग्रो आयल से बेहतर परिणाम पाने के लिए एक्सपायरी डेट से पहले ही इसका उपयोग करें.। अगर आपके पास एक्सपायरी वाला नीलतरु हेयर ग्रो ऑयल है तो उसके उपयोग से बचे.

नीलतरु हेयर ग्रो ऑइल को विशेष रूप से सिर के बालों में लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसलिए दाढ़ी पर इसका प्रयोग करने से बचना चाहिए.

नीलतरु हेयर ग्रो ऑयल को बालों पर लगाने से पहले गर्म करने का निर्देश कहीं नहीं मिलता है। कुछ आयुर्वेद चिकित्सक बेहतर परिणाम के लिए इसको लगाने से पहले हल्का गर्म करने की सलाह देते है.